वैभव को जिताने के लिए अशोक गहलोत का साउथ प्लान, कैसे मिलेगा जालोर-सिरोही सीट पर फायदा

बीजेपी के मिशन 25 को रोकने के लिए कितनी ताकत झोंक रही. यह इस बात से पता चलता है कि अशोक गहलोत और वैभव गहलोत ने चेन्नई में जाकर वोट की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत और वैभव गहलोत ने चेन्नई में की वोट की अपील.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस हर तरह से अपनी ताकत झोंक रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस के लिए एक-एक वोट कीमती है. वहीं, राजस्थान में जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था. इस बार किसी भी हालत में बीजेपी की मिशन 25 को रोकने जुटे हैं. इसका पता इस बात से चलता है कि अशोक गहलोत ने अपने बेटे वैभव गहलोत के लिए वोट मांगने चेन्नई तक चले गए. चेन्नई में वैभव गहलोत के साथ-साथ पिता अशोक गहलोत ने भी वोट की अपील की. बता दें वैभव गहलोत राजस्थान के जालोर सिरोही लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

पिछली बार वैभव गहलोत को जोधपुर से हार का सामना करना पड़ा. जिससे उनकी राजनीतिक शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं, अशोक गहलोत चाहते हैं कि वैभव गहलोत हर हाल में जालोर सिरोही सीट से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे. इसके लिए वह किसी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं.

Advertisement

चेन्नई में वोट की अपील क्यों

दरअसल, अशोक गहलोत और वैभव गहलोत दोनों ही दक्षिण दौरे पर रहे. जहां उन्होंने चेन्नई में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात की. उन्होंने राजस्थानी प्रवासी लोगों से वोट की अपील की. चेन्नई में गुजराती जैन वाड़ी में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें प्रवासी बंधुओं द्वारा स्नेह मिलन समारोह किया गया. इसी में वैभव गहलोत ने राजस्थानी प्रवासियों से वोट की अपील की. वहीं अशोक गहलोत ने भी बेटे वैभव के लिए वोट मांग लिये.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण में बड़ी संख्या में हैं राजस्थानी प्रवासी

वैभव गहलोत के लिए एक-एक वोट कीमती है. ऐसे में वह हर वोट को अपने खेमे में करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. दक्षिण भारत में विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोग रहते हैं. जिसमें राजस्थानी प्रवासियों की संख्या काफी अधिक है. यहां ज्यादातर व्यवसायी और कारोबारी लोग राजस्थान मूल से हैं. ऐसे में भेल ही वह वहां रहते हैं लेकिन इनका वोट राजस्थान में डाला जाता है. जालोर-सिरोही क्षेत्र से यहां काफी संख्या में लोग रहते हैं. 

यही कारण है कि अशोक गहलोत और वैभव गहलोत चेन्नई में जाकर वोट की अपील की. 

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल ने छोड़ा 'मोदी का परिवार', कहा- 'याचना नहीं अब रण होगा'

Topics mentioned in this article