Kota Crime News: महंगाई के इस दौर में परिवार अच्छे तरीके से चले, इसके लिए पति-पत्नी दोनों का नौकरी करना जरूरी हो गया है. कई परिवार के लोग इस बात को बहेतर तरीके समझते भी है. लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं, जो अभी भी पुरानी मानसिकता के साथ जीते हैं. ऐसे ही एक परिवार में शुक्रवार को विवाद के बाद पति ने पत्नी की तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है. शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोटा के कैथून इलाके की घटना
मिली जानकारी के अनुसार कोटा के कैथून में एक शख्स ने अपनी पत्नी की तलवार के वार करके बेरहमी से हत्या कर डाली. हत्या के बाद आरोपी पति जमील अपनी पत्नी अफसीना के शव के पास बैठा रहा. पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ा हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति जमील कि उसकी पत्नी अफसीना से झगड़ा हुआ.
डोरिया का वर्क कर परिवार चलाना चाहती थी पत्नी
जमील अपनी पत्नी और बच्चों को खर्चा नहीं देता था, इसलिए अफसीना कोटा डोरिया का वर्क करके घर खर्च चलाना चाह रही थी. लेकिन इसी बात से पति जमील नाराज था. पुलिस के मुताबिक संभव होते इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ.
बच्चों के बुलाए पर आई नानी ने दोनों समझाया भी था
बच्चे कुछ ही दूरी पर रहने वाली अपनी नानी को भी बुलाकर ले नानी बेटी और दामाद के बीच समझाइश भी की और फिर वहां से चली गई. दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ जमील ने अफसीना की तलवार मारकर हत्या कर दी. फिलहाल कैथून पुलिस आरोपी जमील से पूछताछ कर रही है.
कोटा में भतीजे की हत्या करने वाला चाचा गिरफ्तार
दूसरी ओर कोटा के इटावा में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई के बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बाबूलाल और बृज मोहन दोनों भाई हैं. जिनके बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ.
झगड़े में बृजमोहन और और उसका बेटा सोनू गंभीर घायल हुआ. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां सोनू की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में बृजमोहन के भाई बाबूलाल मीणा, दिनेश उर्फ धन्ना और कुलदीप को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं - कोटा पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाया? DSP समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज