क्या 2018 में वसुंधरा सरकार की आदेश को दिया कुमारी फिर से करेंगी लागू? गहलोत सरकार ने किया था निरस्त

राजस्थान की डिप्टी सीएम और PWD मंत्री दिया कुमार 2018 में वसुंधरा राजे द्वारा दिये आदेश को लागू कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिया कुमारी वसुंधरा राजे की आदेश को लागू कर सकती है.

Rajasthan Toll Tax Order: राजस्थान में जब 2019 में अशोक गहलोत की सरकार बनी थी तो उन्होंने वसुंधरा राजे के कई आदेशों को पलटा था. वहीं, 2024 में भजन लाल सरकार बनने के बाद से अशोक गहलोत सरकार के योजनाओं  से लेकर आदेशों को पलटा जा रहा है या उसकी समीक्षा की जा रही है. अब ऐसे ही वुसंधरा राजे की एक आदेश को फिर से लागू किया जा सकता है, जिसे अशोक गहलोत की सरकार ने निरस्त कर दिया था. राजस्थान की डिप्टी सीएम और PWD मंत्री दिया कुमार 2018 में वसुंधरा राजे द्वारा दिये आदेश को लागू कर सकती है.

दरअसल, राजस्थान विधानसभा सत्र में 24 जनवरी की कार्यवाही के दौरान प्रदेश में स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने के प्रश्न पर पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी ने जवाब दिया है. स्टेट हाईवे टोल फ्री करने को लेकर कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया था. इस पर दिया कुमारी ने सरकार की ओर से रुख स्पष्ट किया है.

Advertisement

दिया कुमारी ने दिया जवाब

स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने के सवाल पर सरकार की ओर से दिया कुमारी ने सीधा जवाब नहीं दिया है. क्या वह स्टेट हाइवे टोल को फ्री करेंगी, इस पर उन्होंने कहा है कि सरकार इस बारे में भविष्य में विचार करेगी. उन्होंने डोटासरा के सवाल पर लिखित रूप से जवाब दिया है. जिसमें कहा है कि स्टेट हाईवे पर वाहनों को टोल फ्री करने के  लिए राज्य सरकार कानूनी और वित्तीय स्थिति पर विचार करेगी. भविष्य में जनहित को देखते हुए सरकार इस पर फैसला लेगी.

Advertisement

वसुंधरा राजे ने साल 2018 में किया था स्टेट हाईवे को टोल फ्री

बता दें, वसुंधरा राजे ने 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2018 में  स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने का आदेश दिया था. हालांकि, 2019 में जब अशोक गहलोत की सरकार बनी तो उन्होंने सरकार बनने के 6 महीने बाद ही स्टेट हाईवे टोल फ्री के आदेश को निरस्त कर दिया था. इसके बाद से अभी तक स्टेट हाईवे पर टोल शुल्क लिया जाता है.

Advertisement

अब देखना यह है कि क्या दिया कुमारी एक बार फिर वसुंधरा राजे की आदेश को लागू करेंगी या नहीं.

यह भी पढ़ेंः बयाना विधायक ऋतु बनावत डीपफेक वीडियो मामले का मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार