Rajasthan: ट्रंप के टैरिफ का राजस्थान पर होगा बुरा असर? कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने दिया बयान

Jogaram Patel: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी नहीं झुकेंगे और देश के खिलाफ कोई फैसला नहीं लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

Trump Tarrif impact on Rajasthan market: भारत पर अमेरिका द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लागू होने के बाद राजस्थान के व्यापार पर बुरा असर होने की आशंका जाहिर की जा रही है. लेकिन प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का कहना है कि राजस्थान पर इसका असर नहीं होगा. बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' जैसी पहल से घरेलू विनिर्माण को काफ़ी बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया उत्पादों को अपनाने का नारा दिया है, सभी भारतीय कंपनियों ने ज़्यादातर उत्पादों का निर्माण भारत में ही शुरू कर दिया है. 

मुझे पूरा विश्वास है पीएम नहीं झुकेंगे- जोगाराम पटेल

पटेल ने भरोसा जाहिर किया, "मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी कभी नहीं झुकेंगे और देश के खिलाफ कोई फैसला नहीं लेंगे. 50% अमेरिकी टैरिफ से भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा और हम जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे." 

इस आदेश के बाद बाजार में हलचल 

दरअसल, ट्रंप प्रशासन के नए नोटिस के चलते भारत से आयातित वस्तुओं के आयात पर शुल्क की एक नई दर निर्धारित की गई है. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद उठाया गया है.

ये उच्च शुल्क उन सभी भारतीय उत्पादों पर लागू हैं, जो या तो अमेरिका में उपभोग के लिए लाए जाते हैं या उपभोग के लिए गोदामों से निकाले जाते हैं. इससे पहले, 30 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने दिया था बयान- हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे

इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्होंने तीन दिन पहले अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "चाहे कितना भी दबाव आए, हम उसका सामना करने की अपनी क्षमता बढ़ाते रहेंगे. आज आत्मनिर्भर भारत अभियान को गुजरात से बहुत ऊर्जा मिल रही है और इसके पीछे दो दशकों की कड़ी मेहनत है."

यह भी पढ़ेंः 'उदयपुर फाइल्स' के बाद अगली फिल्म की तैयारी, अमित जानी बोले- 'जिहाद' को बेनकाब करेगी मूवी