मह‍िला कार चालक ने र‍िटायर्ड सेना के अध‍िकारी को मारी टक्‍कर, मौत; लाइसेंस रद्द

उस समय सैर कर रहा जाजड़ा का बेटा वहां पहुंचा और अपने पिता को घायल अवस्था में पाकर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआई की मदद से बनाई गई प्रतीकात्मक तस्वीर.

जयपुर के चित्रकूट नगर में एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने साइकिल सवार सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जबकि उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब मां वैष्णव नगर निवासी नरसा राम जाजड़ा (64) स्वतंत्रता दिवस (शुक्रवार) को अपनी साइकिल से कहीं जा रहे थे. तभी हादसा हुआ.

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक कार को सफेद टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति को कुचलते देखा जा सकता है और उसके बाद कार चालक फरार हो जाता है. फुटेज से एसयूवी और चालक की पहचान करने में मदद मिली.

सीसीटीवी से ड्राइवर की पहचान  

पुलिस कांस्टेबल किशन ने बताया, ‘‘इस संबंध में दुर्घटना पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एसयूवी और उसके चालक की पहचान कर ली गई है. वाहन को जब्त कर लिया गया है और लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.''

Advertisement

महिला ड्राइवर जमानत पर रिहा  

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला की पहचान सुरभि माहेश्वरी के रूप में हुई है, और उसे हिरासत में लेने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया है और उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है.

निवासियों का आरोप है कि गांधी पथ का इलाका तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों का अड्डा बन गया है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि इससे पहले कि और भी जानें जाएं, यहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और गश्त बढ़ाई जाए. ''

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर से अबूधाबी फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 12 घंटे से यात्री परेशान