Bharatpur News: महिला ने दुपट्टे का फंदा लगा कर की आत्महत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ही गांव सादपुरी के कुछ पड़ोस के लोगों ने बच्चे का डाइपर फेंकने के विवाद को लेकर असमीना के घर में घुसकर मारपीट करके हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए असमीना के गले में रस्सी दुपट्टा बांध दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस थाने में मौजूद महिला के परिजन

Nagar News: डीग जिले के नगर उपखंड के गांव सादपुरी तीन बच्चों की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. जहां सूचना पाकर जलूकी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक महिला के पति सद्दाम ने  पड़ोस के 11 के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने शव का पोस्टपार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

फंदे पर लटकी मिली महिला 

मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके ही गांव सादपुरी के कुछ पड़ोस के लोगों ने बच्चे का डाइपर फेंकने के विवाद को लेकर असमीना के घर में घुसकर मारपीट करके हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए असमीना के गले में रस्सी दुपट्टा बांध दिया. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मृतक असमीना के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जलूकी पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

पड़ोसियों पर दर्ज करवाया हत्या का मामला 

जालुकी पुलिस के मुताबिक, गांव सादपुरी निवासी सद्दाम ने मामला दर्ज करवाया है कि, उसकी पत्नी असमीना घर रविवार पर अकेली थी. तभी पड़ोस के ही रजाक, असरु, अकिब, नेक मोहम्मद, मुब्बा, आदिल, राहुल, आसिफ समेत अन्य लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी. जिसको लेकर जालुकी थाने पर मृतक असमीना के पति के द्वारा नामजद हत्या का मुकदमा कराया गया है. जिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का Yellow अलर्ट