बाड़मेर: इलाज के दौरान पत्नी की मौत, फूट-फूटकर रोते दिखे पति; मेडिकल टीम पर लापरवाही के आरोप

रास्थान के बाड़मेर जिले में इलाज के दौरान एक महिला की मौत बाद हॉस्पिटल में हंगामा हुआ. महिला के परिजनों ने डॉक्टर और अन्य नर्सिंग स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी की मौत के बाद हॉस्पिटल गेट पर फूट-फूटकर रोते बुर्जुग.

Barmer News: बाड़मेर के जिला राजकीय अस्पताल में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. महिला की मौत के चलते परिजनों एवं समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. महिला की मौत के बाद उनके पति हॉस्पिटल गेट पर फूट-फूटकर रोते नजर आए. बुजुर्ग को रोते देख आस-पास मौजूद लोगों की आखें भी नम हो गई.

दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत पर पहुंची थी हॉस्पिटल

मृतका के बेटे के अनुसार महिला को दो दिन पहले पेट में तकलीफ के चलते अस्पताल लाया गया था. जहां पर डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात बोलकर एडमिट किया था. शनिवार सुबह महिला जनरल वार्ड में भर्ती थी. इस दौरान नर्सिंग कर्मी द्वारा एक इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई. फिर आनन-फानन में ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

चौहटन के गोहड़ का तला गांव की रहने वाली थी महिला

महिला चौहटन क्षेत्र के गोहड़ का तला गांव की निवासी थी. मृतका के बेटे का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने के बाद वार्ड में ही मौत हो चुकी थी. लेकिन अस्पताल का स्टाफ अपनी नाकामी छिपाने के लिए महिला को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर अपना बचाव करते हुए नजर आए. 

Advertisement

बुलाने पर भी नहीं आया डॉक्टर

मृतका के बेटे का कहना है कि हालत बिगड़ने के बाद उसने नर्सिंग कर्मियों से कहा था कि किसी डॉक्टर को बुलाओ ताकि उसकी मां का वह चेकअप कर इलाज शुरू किया जा सके. लेकिन बुलाने पर कोई भी डॉक्टर जांच हेतु नहीं आया. जिसकी चलते उसकी मां की मौत हो गई. 

Advertisement

महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल में हंगामा

हालांकि ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद कई डॉक्टर वहां पर पहुंच गए. लेकिन जब तक उसकी मां जिंदा थी उसे इलाज की जरूरत थी तब कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया. महिला की मौत के बाद इलाज में लापरवाही के आरोप के चलते बड़ी संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा होने शुरू हो गए हैं.

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे मोर्चरी

घटना की जानकारी मिलने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मोर्चरी पहुंचे. भाटी ने पूरे मामले की जानकारी ली मृतका के परिजनों से मुलाकात कर घटनाक्रम को जाना. हालांकि शिव विधायक और मृतका के परिजनों और जिला प्रशासन से एसडीएम विरमाराम अतिरिक्त जिला कलेक्टर जसाराम बोस डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के साथ बातचीत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम पर सहमति जताई.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चलने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है. 

यह भी पढ़ें - धौलपुरः शादी के 9 महीने बाद पति शहीद, पत्नी की हालत देख आंखों से निकले आंसू, हॉस्पिटल में एडमिट

Topics mentioned in this article