Women Cricket T20: राजस्थान में महिला क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है. जयपुर में चल रहे राजस्थान महिला क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट में सिरोही की टीम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस मैच में सिरोही की पूरी टीम सिर्फ 4 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. यह घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. हैरान करने वाली बात यह है कि टीम के 10 बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल सके.
मैच का हाल
मैच में सीकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीकर के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिरोही की पूरी टीम को दबाव में ला दिया. सिरोही की ओर से सबसे ज्यादा 2 रन निकिता ने बनाए, जबकि बाकी 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले. इसके जवाब में सीकर की टीम ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 2 गेंदों में ही 5 रन बनाकर मैच जीत लिया.
क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खड़े किए सवाल
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने राजस्थान क्रिकेट अकादमी (RCA) पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि राजस्थान महिला T-20 चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. जिसमें राजस्थान के सभी 33 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. कल 16 मैच खेले गए थे. जिसमें से सिरोही टीम की यह हार राजस्थान महिला क्रिकेट के लिए एक चेतावनी है.
प्रैक्टिस की कमी दिखी साफ
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टीम में बल्लेबाजी की तकनीक, मानसिक मजबूती और प्रैक्टिस की कमी साफ नजर आ रही है. उनका मानना है कि RCA को अपने क्रिकेट ढांचे और चयन प्रक्रिया पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो.
यह भी पढ़ें: सरहद से शहर तक गूंजी देशभक्ति, BSF की तिरंगा यात्रा ने जोधपुर-जैसलमेर में भरा जोश
यह भी पढ़ें: SI पेपर लीक में बड़ा कबूलनामा, गहलोत के पूर्व PSO ने 5 लाख में खरीदा, 7.50 लाख में बेचा