Women's T20 WC: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ फेरबदल   

वहीं, इस हार से पाकिस्तान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. पाकिस्तान की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है और उनके खाते में भी दो अंक हैं. साथ ही पाकिस्तान की टीम का नेट रनरेट भी +0.555 का है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

ICC Women's T20 World Cup: महिला T20 विश्व कप में रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत- पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. मौजूदा विश्व कप में यह भारत की पहली जीत है. इस जीत के साथ ही इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

18.5 ओवर में ही हासिल किया लक्ष्य

इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसमें अरुंधति रेड्डी ने  चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए और श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से शेफाली वर्मा की 32, हरमनप्रीत कौर की 29 और जेमिमा की 23 रनों की दमदार पारी खेली. इस बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में ही चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

टीम इंडिया पहुंची नंबर 4 पर 

इस मैच के बाद ग्रुप ए की अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम इस जीत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खाते में दो अंक जुड़ गए. वहीं टीम इंडिया का रनरेट -1.217 है. फिलहाल न्यूजीलैंड शीर्ष पर बनी हुई है, ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायेदान पर है और श्रीलंका की टीम आखिरी स्थान पर पहुंच गई हैं.

पाकिस्तान की नेट रनरेट  बेहतर 

वहीं, इस हार से पाकिस्तान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. पाकिस्तान की टीम फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है और उनके खाते में भी दो अंक हैं. साथ ही पाकिस्तान की टीम का नेट रनरेट भी +0.555 का है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पहले टर्फ फुटबॉल ग्राउंड का उद्घाटन, फीफा ने जारी किया इंटरनेशनल सर्टिफिकेट