विश्व वानिकी दिवस पर पर्यावरण मंत्री ने युवाओं को दिया तोहफा, वन विभाग में 10 हजार से अधिक भर्ती का ऐलान

विश्व वानिकी दिवस पर राजस्थान के वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने वन संरक्षण, अवैध खनन पर नियंत्रण और वन्यजीव-मानव संघर्ष की घटनाओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने पहली बार “डीजी वन” पोर्टल लॉन्च किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा.

Rajasthan News: विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राजस्थान के वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने वन संरक्षण, अवैध खनन, वन्यजीवों के मानव बस्तियों में घुसने की बढ़ती घटनाओं और सरकार की भविष्य की योजनाओं पर खुलकर चर्चा की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने देश में पहली बार “डीजी वन” नाम से पोर्टल लॉन्च किया है. साथ ही मंत्री ने कहा कि वन विभाग को अधिक प्रभावी और कार्यक्षम बनाने के लिए 10170 नई भर्तियां की जाएंगी. इससे वन संरक्षण और निगरानी के प्रयासों को मजबूती मिलेगी.

अवैध खनन पर सख्ती

सरिस्का और उसके आसपास के इलाकों में अवैध खनन की बढ़ती समस्या पर मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने का आदेश स्वागत योग्य है.

इससे इस संवेदनशील क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगेगी. वन मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार भी इस दिशा में लगातार काम कर रही है और खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

वन क्षेत्र सिकुड़ा नहीं, आबादी बड़ी है

हाल के दिनों में राजस्थान में वन्यजीवों के शहरों और गांवों में घुसने की घटनाओं में वृद्धि पर वन मंत्री ने कहा कि वन क्षेत्र सिकुड़ा नहीं है, बल्कि मानव आबादी बढ़ गई है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई इलाकों में विस्थापन के आदेश होने के बावजूद अब तक बसावट बनी हुई है.

राजस्थान सरकार ने ऐसे इलाकों में बसने वाले लोगों के लिए मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है. साथ ही उन्हें दूसरी जगह विस्थापित करने की कार्य योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.

Advertisement

गर्मी में जंगल की आग के लिए तैयार

गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर संजय शर्मा ने कहा कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, लेकिन सरकार इसे नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. राजस्थान सरकार ने फायर वॉच टावर, ड्रोन सर्विलांस और वन कर्मियों की सतर्कता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'हमारी नदियां सूख रही हैं, पहाड़ तोड़े जा रहे हैं और जंगल काटे जा रहे हैं' विश्व वानिकी दिवस पर बोले CM

Advertisement