किरोड़ी लाल मीणा के लिए सीएम भजनलाल को लिखा खून से पत्र, कहा- 'राजस्थान को उनकी जरूरत है'

किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को नामंजूर करने की मांग को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश घोषी ने सीएम को खून से पत्र लिखकर भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kirodi Lal Meena: बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे का मामला अब तक सुलझा नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा ने अपना मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनके इस्तीफे पर किसी तरह का फैसला अब तक नहीं लिया गया है. दूसरी ओर कहा जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा को लेकर अब आलाकमान फैसला करेंगे. जिसे लेकर किरोड़ी लाल मीणा भी इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा जा रहा है कि अब उन्हें शायद नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके बाद उनके समर्थकों को डर सता रहा है कि ऐसा न हो कि उन्हें प्रदेश की राजनीति से ही दूर कर दिया जाए. इस वजह से किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर गुहार लगा रहे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को नामंजूर करने की मांग को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश घोषी ने सीएम को खून से पत्र लिखकर भेजा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि राजस्थान और दौसा को उनकी जरूरत हैं इसलिए इस्तीफे को नामंजूर किया जाए.

Advertisement

क्या क्या लिखा है पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अपने पत्र में 

घोसी ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश के जुझारू नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा, गरीबों, पीड़ितों, युवाओं व महिलाओं पर हुए अत्याचार के खिलाफ हमेशा मुखर आंदोलन करते हैं. विगत 5 साल में कांग्रेस के भ्रष्टाचार व कुशासन के खिलाफ सर्दी, गर्मी व बारिश की परवाह किए बिना उन्होंने सड़कों पर आंदोलन किए. उन्होंने जनता से किया अपना वचन निभाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया. ऐसे नेता की राजस्थान को जरूरत है और दौसा के लोगों को भी ऐसे विकास पुरुष की हमेशा आवश्यकता रहेगी. इसके लिए उनका इस्तीफा नामंजूर किया जाए.

इसके अलावा दौसा नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके घोसी ने कहा कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जनता के सुख-दुख में साथ दिया है. उन्होंने कई बार बड़े आंदोलनों से कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाई. डॉ मीना ने पूर्वी राजस्थान की सबसे बड़ी पेय जल समस्या का मुद्दा लंबे से उठा रहे हैं। दौसा में सीवर लाइन, जयपुर बाईपास पर अंडरपास, नीलकंठ मंदिर के लिए रोप-वे सहित विकास कार्यों के लिए उनका राज्य सरकार में मान-सम्मान  मंत्री पद पर बने रहना बेहद जरूरी है. इसलिए पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश घोसी ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर मांग की है.

Advertisement

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार उनका इस्तीफा वापसी की मांग उठ रही है. जबकि किरोड़ी लाल मीणा खुद कह चुके हैं वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: BJP विधायक जयदीप बिहानी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज, MLA के समर्थन में बाजार बंद

Topics mentioned in this article