Rajasthan News: श्रीगंगानगर के भाजपा विधायक जयदीप बिहानी सहित नौ लोगों के खिलाफ एक डॉक्टर का अपहरण कर मारपीट करने के आरोप में कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है. आज विधायक बिहानी के पक्ष में श्रीगंगानगर का बाजार बंद है. श्रीगंगानगर के रामलीला मैदान के नजदीक एक क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर श्याम सुन्दर अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया है.
कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज मामले के अनुसार विधायक जयदीप बिहानी, पीए मनीष गर्ग, पूर्व उप सभापति लकी दावड़ा, पूर्व पार्षद हरविंदर पांडे, पार्षद संजय बिश्नोई समेत नौ लोगों के खिलाफ क्लिनिक के संचालक को अगवा कर मारपीट कर मरणासन्न स्तिथि में पहुंचाने के आरोप लगे हैं.
फेसबुक पोस्ट को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक विवाद डॉक्टर द्वारा विधायक के जन्मदिन पर एक फेसबुक पोस्ट करने को लेकर हुआ. मुकदमे में डॉक्टर ने बताया कि 17 जून को विधायक के पीए मनीष गर्ग ने उसे दवा लेने के लिए क्लिनिक पर बुलाया और जब वह क्लिनिक पर पहुंचा तो वहां अन्य लोग भी मौजूद थे. इस दौरान डॉक्टर से फेसबुक पोस्ट के बारे में पूछा गया और जब डॉक्टर ने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की.
दुकान में पटक के मारपीट के आरोप
करीब दस मिनट तक मारपीट के बाद वे लोग डॉक्टर को विधायक के निवास के नजदीक एक दुकान में ले गए और वहां भी मारपीट की. डॉक्टर बताया कि दुकान में विधायक जयदीप बिहानी भी पहुंचे और फेसबुक पोस्ट करवाने वाले के बारे में पूछा। डॉक्टर ने आरोप लगाए कि सब लोगों ने उसके साथ यहां भी मारपीट की. इस दौरान उसकी आंख समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया.
आज विधायक के पक्ष में बाजार बंद
शनिवार को विधायक जयदीप बिहानी के पक्ष में श्रीगंगानगर का बाजार बंद है. सयुंक्त व्यापार मंडल सहित शहर की विभिन्न संस्थानों ने इस बंद को समर्थन दिया है. श्री दुर्गा मंदिर मार्किट के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का कहना है कि विधायक पर राजनैतिक दवाब के चलते झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
वहीं मुकदमे में नामजद पूर्व उप सभपति लकी दवाडा का कहना है कि उनका नाम भी मुकदमे में हैं लेकिन मुकदमे में जो घटना का समय बताया गया है वे उस समय श्रीगंगानगर के सदर थाना में पंचायती करवा रहे थे और सीसीटीवी में यह देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर की पुलिस शहर में चल रहे अवैध धंधो को बंद करवाने की वजह इस तरह के झूठे मुकदमे दर्ज करने में लगी हुई है. उधर श्रीगंगानगर एसपी से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
यह भी पढ़ें- महिला कांस्टेबल ने दो पुलिस जवानों पर लगाया रेप करने का आरोप, बोलीं- 5 साल से कर रहे थे दुष्कर्म