विज्ञापन

राजस्थान के 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश थमने के बाद... उमस बन रही परेशानी का सबब

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता स्तर 80 फीसदी से ज्यादा रहा जिससे लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा. उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान के 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश थमने के बाद... उमस बन रही परेशानी का सबब
राजस्थान में बढ़ा उमस

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी बरसात का सिलसिला अब धीमा पड़ता नजर आ रहा है. इसके चलते सोमवार को राज्य के कई जिलों में तापमान और ह्यूमिडिटी दोनों बढ़े हुए दर्ज किए गए. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता स्तर 80 फीसदी से ज्यादा रहा जिससे लोगों को भीषण उमस का सामना करना पड़ा. उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इससे लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है.

कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, सीकर जैसे शहरों में दिन के समय हल्की बूंदाबांदी जरूर हुई लेकिन यह भी उमस से राहत देने में नाकाम रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि बादलों के छाने और हल्की बारिश के बावजूद वातावरण भारी और चिपचिपा बना रहा.

29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार 1 जुलाई के लिए 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर मेघगर्जन तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 2 जुलाई से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिससे पूरे राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा और अरब सागर से मिलने वाला सपोर्ट सिस्टम 2 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा को सक्रिय कर सकता है. इससे खासकर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में मध्यम से तेज बारिश के दौर शुरू हो सकते हैं.

हालांकि तब तक राज्य के लोगों को तेज धूप, उमस और बेतरतीब बरसात के बीच मौसम के उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन यात्रा 1 जुलाई से होगी ज्यादा महंगी, जानें भारतीय रेल ने प्रति किलोमीटर कितना किराया बढ़ाया

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close