Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार दोपहर 12 बजे यूथ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन (Jaipur Protest) होने वाला है, जिसके तहत सिविल लाइन्स में बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास (Rajasthan CM House) को घेरने की तैयारी की जा रही है. सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया (Abhimanyu Poonia) के नेतृत्व में होने वाले इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग जयपुर पहुंच गए हैं. राजस्थान यूथ कांग्रेस (RYC) के अध्यक्ष का कहना है कि कुछ ही समय में इनकी संख्या हजारों में हो जाएगी, जिसके बाद 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के तहत प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.
पायलट-डोटासरा भी आएंगे
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी गुलाबी नगरी पहुंच चुके हैं. कुछ ही समय पहले उनका जयपुर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया है. मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए शहीद स्मारक से प्रदर्शन शुरू होगा. इस प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे.
देश के युवाओं की आवाज, भारतीय युवा कांग्रेस के ऊर्जावान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @UdayBhanuIYC जी के गुलाबी नगरी जयपुर पधारने पर राजस्थान युवा कांग्रेस साथियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
— Abhimanyu Poonia (@AbhimanyuP00NIA) December 21, 2024
आप सभी साथियों से अनुरोध है आज 11 बजे शहीद स्मारक, जयपुर पहुँचकर युवा… pic.twitter.com/2sYnAZUmRE
'अब रण बड़ा भीषण होगा'
जयपुर पहुंचने से पहले उदय भानु चिब ने एक्स पर लिखा, 'अब रण बड़ा भीषण होगा. दिल्ली में अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं और असम में उनका डरपोक मुख्यमंत्री बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां. देर रात असम पुलिस की गैरकानूनी हिरासत से रिहा होते ही मैं राजस्थान पहुंच रहा हूं. आज हजारों साथियों के साथ पर्ची सरकार के खिलाफ महासंग्राम में हिस्सा लूंगा.'
अब रण बड़ा भीषण होगा 🔥💪
— Uday Bhanu Chib (@UdayBhanuIYC) December 21, 2024
"दिल्ली में अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ा रहे है और असम में उनका डरपोक मुख्यमंत्री बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां.."
देर रात असम पुलिस की गैरकानूनी हिरासत से #रिहा होते ही मैं राजस्थान पहुंच रहा हूँ, आज हज़ारों साथियों के साथ पर्ची सरकार… pic.twitter.com/pJOKIURWry
इन जगहों के लोग होंगे शामिल
अभिमन्यु पूनिया ने अपने एक्स अकाउंट से कुछ वीडियो पोस्ट और रीट्वीट की हैं, जिससे पता चलता है कि जयपुर में आज होने वाले इस प्रदर्शन में हनुमानगढ़, पाली, बिलाड़ा समेत कुछ और जगहों के कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं. मुख्यमंत्री आवास तक जाने से प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
इन मुद्दों पर हो रहा प्रदर्शनकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करना. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेना. बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं-किसानों पर अत्याचार. ये वो मुद्दे हैं जिनके खिलाफ आज शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस महासंग्राम करेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने और अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ें:- जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसे में मिसिंग हुए रिटायर्ड IAS! अब तक 14 लोगों की हो चुकी है मौत; 32 का इलाज जारी