Chinese Manjha Killing: मकर संक्रांति से समय देश के कई हिस्सों में पतंगबाजी की होड़ सी मचती है. सर्दी की सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों छत पर पतंग उड़ाना शुरू करते हैं. यह सिलसिला देर शाम तक चलते रहता है. अभी मकर संक्रांति में तीन दिन बाकी है. लेकिन अभी से पतंगबाजी का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन हर्षोल्लास की यह पतंगबाजी चाइनीज मांझे के कारण लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की जिंदगी की डोर काट रहे हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक पुलिस कांस्टेबल की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई. वहीं राजस्थान के चूरू जिले में एक युवक का गला चाइनीज मांझे से बुरी तरह से कट गया.
चाइनीज मांझे से यूपी में पुलिस कांस्टेबल की मौत
दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे की वजह से बाइक सवार कांस्टेबल शाहरुख हसन (27 वर्ष) की मौत हो गई. मूलरूप से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बलदादा हीरा सिंह गांव के रहने वाले शाहरुख अभियोजन कार्यालय में तैनात थे.
चूरू में चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला
दूसरी ओर शनिवार को राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर में एक बार फिर चाइनीज मांझे की वजह से एक बाइक सवार की गर्दन कट गई. यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के बाद छूटी दे दी गई.
चूरू में हिसार रोड पर घटी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लीलकी निवासी बंटी पुत्र छगन लाल 20 वर्ष गांव से सादुलपुर बिजली की फाइल जमा करवाकर शाम को बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था हिसार रोड पर लॉर्ड्स स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक किसी पतंग से कटकर चाइनीज मांझा गर्दन में उलझ गया. जिससे बंटी बाइक सहित सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों ने तुरन्त सम्हाला ओर मांझा गर्दन से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया.
युवक के गर्दन पर लगे 16 टांके
चाइनीज मांझे से लगा कट कितना खतरनाक होता है, इसका अंदाजा इस घटना से लगया जा सकता है. यहां युवक की जान जाते-जाते बच गई. लीलकी निवासी बंटी की गर्दन लगभग कट चुकी थी, जिसके इलाज के दौरान करीब 16 टांके आए हैं. जरा सा भी धागा और चमड़ी में घुस जाता तो जान भी जा सकती थी.
गर्दन में कोई कपड़ा लपेट कर बाइक से निकले
इस तरह की घटनाएं चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर करती हैं. यह मांझा बहुत ही तेज और खतरनाक होता है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है. लोगों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. बाइक से कही भी आते-जाते समय हेलमेट और गर्दन में कोई कपड़ा लपेट कर यात्रा करनी चाहिए.
प्रसासन को उठाना चाहिए ठोस कदम
लॉर्ड्स स्कूल के पास चेजे का काम कर रहे मिस्त्री राजकुमार मिल ने बताया कि बाइक गिरते ही देखा तो गर्दन से खून निकल रहा था दर्दनाक हादसा भी हो सकता था. प्रशासन को खाना पूर्ति की बजाय ठोस कदम उठाने चाइये आए दिन घटना होती रहती है. डर-डर के चलना पड़ता है.
यह भी पढ़ें - ताकि कटे नहीं जिंदगी की डोर... मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में चाइनीज मांझों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई