कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, उदयपुर में करता है यह काम

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुटी थी. वहीं अब पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले युवक को कोटड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने जिस मोबाइल से धमकी दी थी उस इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी के आरोपी को पकड़ा गया है.

बाबूलाल खरार को जान से मारने की धमकी देने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गया. इस दौरान खराडी के घरेलू क्षेत्र कोटडा में लोगों ने घटना का विरोध करते हुए जुलूस निकालकर बाजार बंद करवाया गया.

Advertisement

बाबूलाल खराड़ी को धमकी देने वाले युवक ने लिखा,

'लोकसभा चुनाव के परिणाम, तो बाद में आएंगे, पहले तेरा परिणाम आने वाला है. तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिन्दू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है, जो सही नहीं है.'

पढ़ाई के साथ कैटरिंग का करता है युवक

पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र कुमार अहारी पुत्र राजाराम अहारी उम्र 21 साल निवासी बंजरिया थाना खेरवाड़ा जिला उदयपुर का रहने वाले है. आरोपी  जितेंद्र कुमार अहारी ने बताया कि चुनाव के दौरान जितेंद्र स्वयं के मोबाइल में स्वयं के द्वारा ही अन्य के नाम से इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर चुनाव के दौरान विभिन्न प्रचार प्रचार व राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित होकर स्वयं के द्वारा ही कमेंट करना बताया जितेंद्र कुमार खेरवाड़ा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष विज्ञान का छात्र है.

Advertisement

इसके साथ ही उदयपुर में कैटरिंग का काम भी करता है आरोपी जितेंद्र कुमार के मोबाइल में इंस्टाग्राम की आईडी भी मिली है. गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस ने उसको रिमांड लिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें, सोशल मीडिया के जरिए नेताओं और वीआईपी लोगों को धमकी दी जा रही है. हाल ही में रविंद्र सिंह भाटी को भी एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी थी. जो कपड़े के दुकान में काम करता था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में NEET परीक्षा को लेकर खूब हंगामा, कहीं चली चाकू तो कहीं हिंदी मीडियम के परिक्षार्थियों को मिला अंग्रेजी में पर्चा

Topics mentioned in this article