आर्मी अधिकारी बनकर लड़की से ठगे लाखों रुपये, गिरफ्तार

खुद को अर्मी का अधिकारी बताकर महिला से लाखों रुपये ठगे. दरअसल, आरोपी खुद को सेना अधिकारी बताकर चड़ीगढ़ में किराये पर मकान लेने का झांसा देकर महिला से 284340 रूपये की ठगी की. हालांकि अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सीकर:

राजस्थान से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने खुद को अर्मी का अधिकारी बता कर लोगों को लूटा. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सीकर पुलिस की मदद से राजस्थान के भरतपुर के मेवात क्षेत्र के गांव डभावली से जाहिद को गिफ्तार किया है.

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब  चाणक्यपुरी की रहने वाली अंजलि भावरा ने 6 जुलाई को दिल्ली साइबर क्राइम को उनके साथ घटित इस घटना की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार किया.

Advertisement

शिकायतकर्ता (अंजलि भावरा) ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अभिषेक नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके अपने आप को सेना अधिकारी बताया और कहा कि वो फिलहाल जम्मू कश्मीर में तैनात है. आरोपी ने महिला (अंजलि भावरा) से कहा कि उसे अपने परिवार को जम्मू कश्मीर से चंडीगढ़ शिफ्ट करना है जिसके लिए किराये पर मकान चाहिए. आरोपी ने महिला से चंडीगढ़ का मकान किराये पर देने के लिए कहा. इतना ही नहीं आरोपी ठग ने महिला को झांसे में लेकर उसे रूपये ट्रांसफर करने की कहकर महिला से लॉगइन आईडी ले ली. थोड़ी देर बाद महिला के बैंक खाते से 284340 रूपये ट्रांजेक्शन हो गए, जिसकी सूचना महिला ने बैंक को दी और पुलिस से संपर्क कर साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया.

Advertisement

वहीं दिल्ली की साइबर क्राइम टीम ने मामला दर्ज कर करेंट लोकेशन के आधार पर भरतपुर के सीकरी थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस को अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया. दिल्ली की साइबर क्राइम टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर डभावली गांव में दबिश देकर आरोपी जाहिद पुत्र आसु को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि  ये ठग पहले भी देश के अगल-अलग राज्यों के लोगों को नए नए तरीके से अपना शिकार बना चुका है. 

Advertisement


 

Topics mentioned in this article