Will Yuvraj Singh Join Politics: पिछले कई दिनों इस खबर की चर्चा थी पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अब राजनीति के मैदान में उतरने जा रहे हैं. उन्हके पंजाब के गुरुदासपुर से चुनाव लड़ने की भी चर्चा थी. जहां से अभी सनी देओल भाजपा से लोकसभा सांसद हैं. इन अटकलों के बीच अब 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने इन चर्चाओं पर विराम देते हुए कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. युवराज सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'मीडिया रिपोर्टों के विपरीत, मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरा जुनून लोगों का समर्थन और मदद करने में निहित है, और मैं अपने फाउंडेशन @YOUWECAN के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा. आइए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार बदलाव लाना जारी रखें.'
युवराज सबसे प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने अपने अद्वितीय शैली से दुनियां की क्रिकेट पर एक छाप छोड़ी है. युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले वाले पहले बल्लेबाज बने थे. यह उपलब्धि उन्होंने इंगलैंड के खिलाफ हासिल की थी. अपनी स्टाइलिश बाएं हाथ की बल्लेबाजी और प्रभावी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने भारत को कई मैच जिताए. उनके कारनामे भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण थे. इससे उनकी अपार लोकप्रियता में वृद्धि हुई जो क्रिकेट के मैदान से आगे बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास! ट्वीट कर बोले- 'क्रिकेट पर देना है ध्यान'