विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

Boxing Day Test: डेविड वार्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी

David Warner surpasses Steve Waugh: पहली पारी में वॉर्नर ने 83 गेंदों में लगातार 38 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके लगे. अब 371 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वार्नर के नाम 42.56 की औसत से 18,515 रन हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 49 शतक और 93 अर्द्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 है.

Boxing Day Test: डेविड वार्नर ने बनाया नया रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी
डेविड वार्नर (फाइल फोटो).

Cricket News: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ (Steve Waugh) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वार्नर ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दौरान रिकॉर्ड बुक में यह ऊपर की ओर कदम बढ़ाया.

49 शतक और 93 अर्द्धशतक

पहली पारी में वॉर्नर ने 83 गेंदों में लगातार 38 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके लगे. अब 371 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वार्नर के नाम 42.56 की औसत से 18,515 रन हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 49 शतक और 93 अर्द्धशतक हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 है. अब वह वॉ (493 मैचों में 41.65 की औसत से 18,496 रन, 35 शतक और 95 अर्द्धशतक के साथ) से ऊपर हैं, और महान रिकी पोंटिंग (559 मैचों में 70 शतक और 146 अर्द्धशतक के साथ 45.84 की औसत से 27,368 रन) से नीचे हैं.

111 टेस्ट मैच में बनाए 8689 रन

वार्नर ने 111 टेस्ट मैचों की 202 पारियों में 44.78 की औसत से 8,689 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 335 है. 161 वनडे मैचों की 159 पारियों में वार्नर के नाम 45.30 की औसत से 6,932 रन हैं, जिसमें 22 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 है. 99 T20I में, वार्नर ने 99 पारियों में एक शतक और 24 अर्द्धशतक के साथ 32.88 की औसत से 2,894 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 है.

मिचेल मार्श ने खेली आक्रामक पारी

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. वार्नर और उस्मान ख्वाजा (101 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रन) के बीच 90 रन की साझेदारी ने चीजों को गति दी. ट्रैविस हेड (17) और मार्नस लाबुशेन (155 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 63 रन) के बीच 60 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन ठोस शुरुआत दी. मिचेल मार्श ने भी 60 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रनों की आक्रामक पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को 318 रन तक पहुंचाया. आमिर जमाल (3/64) पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. हसन अली, मीर हमजा और शाहीन ने भी दो-दो विकेट लिए जबकि आगा सलमान को एक विकेट मिला.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close