Eng vs Sl: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, श्रीलंका ने 8 विकेट से हराया

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की चौथी हार है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ये हमारे लिए पूरी तरह से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है| हम एक के बाद एक मुकाबले हार रहे हैं और और कुछ भी हमारी तरफ नहीं जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

गुरुवार को श्रीलंका ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया . इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की.

इससे पहले  नटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब हुई थी . इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुवार को यहां 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए.

Advertisement

इस हार के बाद अब डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. एक और हार के साथ ही इंग्लैंड इस विश्वकप से लगभग बाहर हो जायेगा. इस वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड ने पांच मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट टेबल पर 9वें स्थान पर है.

Advertisement

Advertisement

मुकाबला जीतकर बात करने आए श्रीलंका टीम के कप्तान कुसल मेंडिस ने बताया कि हमारी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया खासकर गेंदबाजों ने अपना काम पूरी तरह से अच्छा किया.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,ये हमारे लिए पूरी तरह से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है| हम एक के बाद एक मुकाबले हार रहे हैं और और कुछ भी हमारी तरफ नहीं जा रहा है. एक कप्तान के तौर पर आपको टीम के लिए आगे आकर बढ़िया प्रदर्शन करना होता है लेकिन मैं अभी तक इस प्रतियोगिता के दौरान ऐसा नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें - मैक्सवेल ने जड़ा ODI वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक, जानिए इससे पहले किसके नाम था रिकॉर्ड