Cricketer Suresh Raina: राजस्थान के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटर सुरेश ने प्रदेश में यात्रा के दौरान संजोए यादों लेकर भावुक हो गए. सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर सुरैश रैना ने जोधपुर आईजी विकास कुमार को लेकर खास संस्मरण साझा करते हुए आईजी विकास कुमार को दोस्तों का दोस्त करार दिया.
सुरेश रैना ने आगे लिखा, जोधपुर के पुलिस महा निरीक्षक और राजस्थान के सिंघम विकास कुमार से उनकी टीम के साथ मुलाकात हुई और कई मुद्दों पर ढेर सारी बात हुई. बिहार, यूपी क्रिकेट और पुलिस से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हुई.जोधपुर आईजी का तारीफ रैना लिखते हैं, वो जितना पेशेवर पुलिस अधिकारी हैं, उतना ही यार बाज इंसान है.
सुरेश आगे लिखते हैं, आईजी विकास कुमार ने अपनी साइबर टीम साइक्लोनर, कमांडो टीम टोरमेडो के एक-एक जवान से मिलाया और वार रूम और लैब दिखलाया तो समझ में आया कि यूं ही कंट्रोल नहीं होता अपराध. हमारी चैन की नींद के लिए पुलिस के दिलेर जवान अपनी रातों की नींद गंवाते हैं, अपराधी डाल-डाल तो पुलिस पांत पांत चलकर उन्हें खदेड़ती है.
जोधपुर पहुंचे सुरेश रैना ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उन्हें क्रिकेट के गुर भी सिखाए. एक बच्चे की बोलिंग से प्रभावित हुए रैना ने उसको सपोर्ट करने की बात और उसके लिए कहा कि वह भविष्य में बहुत अच्छा करेगा. आईजी विकास कुमार ने रैना की यह लाइन बहुत अच्छी लगी, जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं.