India vs New Zealand Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बाद अब भारतीय टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. मुंबई टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा. एक ही दिन में 14 विकेट में 11 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके. कीवी बल्लेबाज पहले बैटिंग करते हुए 235 रन पर सिमट गए. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए. न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए. पहली पारी में भारत अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है.
78 रन पर 1 विकेट और फिर महज 6 रन के भीतर 3 बल्लेबाज आउट
एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था. यहां से छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए. पहले एजाज पटेल की लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट हुए और फिर विराट कोहली भी रन आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल 30, रोहित शर्मा 18, विराट कोहली 4 और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर रविंद्र जडेजा ने कही ये बात
भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर जडेजा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, "यह अप्रत्याशित था; गलतफहमी और गलत निर्णय हो जाते हैं. हम 150 रन से पीछे हैं. टीम का स्कोर 230 के पार ले जाने के लिए छोटी-छोटी साझेदारियां हमारी रणनीति होगी." उन्होंने कहा कि "मुझे अपनी टीम को सफलता दिलाने में मदद करके अच्छा लगा. गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं था; वाशिंगटन ने अच्छी गेंदबाजी की और सभी ने अपनी भूमिका निभाई."
यह भी पढ़ेंः RR Retention list IPL: बटलर-अश्विन नहीं होंगे RR का हिस्सा! IPL से पहले सैमसन को लेकर आ गई बड़ी खबर