IND vs ENG, T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, शमी की वापसी, राजस्थानी छोरा भी दिखाएगा दम

India vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में मो. शमी की लंबे समय बाद वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय टी-20 टीम में मो. शमी की वापसी.

India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 जनवरी से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम की घोषणा कर दी. भारतीय टी-20 की टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टी-20 टीम में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मो. शमी की लंबे समय बाद वापसी हुई है. शमी वनडे वर्ल्डकप फाइनल के बाद से टीम से बाहर थे. अब वो 14 महीने बाद भारतीय टीम की ओर से इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे. 

बुमराह और सिराज को दिया गया आराम

इस सीरीज से भारत के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है. BCCI ने शनिवार रात को टीम की लिस्ट रिलीज की. जिसमें अक्षर पटेल को बड़ा जिम्मा देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 

भारतीय टी-20 टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. पंत की जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे. 

राजस्थान से रवि बिश्नोई टीम में शामिल

बात राजस्थान के नजरिए से करें तो टीम में राजस्थान से आने वाले रवि बिश्नोई शामिल हैं. इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन को मेन विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्‌डी को भी टीम में जगह दी गई. 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में
दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में
तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को राजकोट में
चौथा मुकाबला 31 जनवरी को पुणे में
पांचवां मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में

यह भी पढ़ें - ICC छीन सकता है पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी, रिपोर्ट में दावा, ये हैं कारण

Advertisement