Champions Trophy News: ICC ने 8 साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया है. जिसके टूर्नामेंट इस बार पाकिस्तान में होने हैं. जिसका पहला मैच 19 फरवरी से कराची में खेला जाएगा. आपको बता दें कि 28 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई ICC टूर्नामेंट होने जा रहा है. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारी कर रहा है.
साथ ही PCB रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदानों का 12 बिलियन रुपये की लागत से पुनर्निर्माण करा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के मैदानों का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिसके चलते संभावना है कि अगर काम तय समय के अंदर पूरा नहीं हुआ तो, ICC पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से छिन कर UAE में ले जाएगा.
अभी भी चल रहा स्टेडियम निर्माण का काम
स्पोर्टकीड़ा की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने के सपने पर पानी फिर सकता है. पाकिस्तान में अभी तक मैदानों में चल रहे पुनर्निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो सका है. स्टेडियम में दर्शक के चेयर से लेकर मीडिया रूम तक का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. जिससे इस मेजबानी को पूरा विश्व देखे.
मैदानों का मुआयना करेगी ICC की टीम
बता दें कि अगले हफ्ते ICC की एक टीम पाकिस्तान में मैदानों का मुआयना करेगी. बताया जा रहा है कि अगर स्टेडियम में चला रहा काम समय पर नहीं हुआ और तय मानकों पर नहीं पाया गया तो पूरे टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के ऊपर मेजबानी का संकट गहरा गया है.
बता दें कि पाकिस्तान में हो रहे चैपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में भारत सुरक्षा कारणों की वजह से अपने पूरे मैच यूएई में खेलेगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर ने बटोरे खूब रन, टीम इंडिया के अरमानों पर फेरा पानी!