Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने स्पष्ट किया है कि गेंदबाजी में बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट जैसे सभी महत्वपूर्ण फैसले पूरी तरह से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ द्वारा लिए गए थे, उनकी भूमिका चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपने के उनके फैसले के बाद मार्गदर्शन देने तक सीमित थी.
धोनी ने 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से 212 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 128 मैच जीते जबकि 82 मैच हारे हैं. आईपीएल के 2024 के संस्करण में धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम की बागडोर सौंपी गई थी.
''वे बहुत शांत, बहुत संयमित हैं''
धोनी ने जियो हॉटस्टार के शो "द एमएस धोनी एक्सपीरियंस" में कहा कि, "रुतुराज काफी समय से हमारे साथ हैं. उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका स्वभाव बहुत अच्छा है - वे बहुत शांत, बहुत संयमित हैं. और यही कारण थे कि हमने उन्हें नेतृत्व के लिए चुना.
''मैं जितना संभव हो सके उतना दूर रहने की कोशिश करूंगा''
धोनी ने आगे कहा,''टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, मैंने उनसे यह भी कहा, 'अगर मैं आपको सलाह देता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उसका पालन करना होगा. मैं जितना संभव हो सके उतना दूर रहने की कोशिश करूंगा''. धोनी ने कहा, "सीजन के दौरान, बहुत से लोगों ने अनुमान लगाया कि मैं निर्णय ले रहा था. लेकिन सच्चाई यह है कि वह 99 प्रतिशत निर्णय ले रहे थे.
यही भी पढ़ें - IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स हारी, लेकिन संजू सैमसन ने बना डाला रिकॉर्ड