IPL SRH vs MI: हैदराबाद ने 31 रन से मुंबई को हराया, MI ने 277 के जवाब में बनाए 246, धुआंधार पारी

हैदराबाद-मुंबई के मैच में किसी भी आईपीएल मैच के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बने. दोनों टीमों की पारियों को देखें तो इस मैच में 523 रन बने.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला गया. लेकिन यह मैच आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया. क्योंकि इस मैच में किसी भी आईपीएल मैच के मुकाबले सबसे ज्यादा रन बने. दोनों टीमों की पारियों को देखें तो इस मैच में 523 रन बने. जिसमें हैदराबाद ने एतिहासिक 277 रन बनाए. जबकि मुंबई ने चेज करते हुए 246 रन तक पहुंची. वहीं हैदराबाद ने 31 रन से मुंबई को हराकर सीरीज में अपना पहला मैच जीत लिया है. 

हैदराबाद की पारी

मैच की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. हालांकि पहला झटका मयंक अग्रवाल के तौर पर जल्दी ही लगा और वह 11 रन बना सके. लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने जो पारी खेली उसने इतिहास रच दिया. क्लासेन ने सबसे अधिक 34 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए.  वही, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन बनाए. जबकि थ्रैविश हेड ने 24 गेंद में 62 रन और मार्कराम ने 28 गेंद में 42 रन की पारी खेली. इसके साथ ही 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 20 ओवर में 277 रहा.

Advertisement

मुंबई की पारी

278 रन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुंबई ने भी धमाकेदार पारी खेली. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और इशान किशन ने अच्छी शुरुआत की और आते ही चौके छक्के जड़ दिये. लेकिन रोहित शर्मा 26 रन और इशान किशन 34 रन पर पवेलियन लौट गए. जबकि नमन 30 रन और तिलक वर्मा ने 64 रन की पारी खेली. मुंबई की ओर से तिलक ने सबसे अधिक रन बनाए. 

Advertisement

इसके बाद भी हार्दिक पांड्या ने 24 रन की पारी खेली. जबकि टिम डेविड ने नाबाद 42 रन और शेफर्ड ने नाबाद 15 रन बनाए. लेकिन 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर स्कोर 246 रन ही पहुंच सका और 31 रन से मैच हार गई. 

Advertisement

हैदराबाद की ओर से उनादकट और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किये जबकि शाहबाज अहमद ने 1 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ेंः IPL Top 10 High Score: आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद के नाम हाई स्कोर का रिकॉर्ड, जानें टॉप 10 स्कोर किस टीम के नाम

Topics mentioned in this article