RCB Won First IPL Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया है. यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला खिताब है. ट्रॉफी उठाने के बाद कप्तान स्मृति मंधानान ने कहा, मै ट्रॉफी जीतने वाली अकेली हूं.
दरसअल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 16 सालों से ट्रॉफी जीतने में असफल रही है, लेकिन स्मृति मंधाना की अगुवाई में महिला टीम ने वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे ही सीजन में खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी जीत का सपना पूरा किया.
स्मृति ने आगे कहा, ये टूर्नामेंट सही समय पर चरम पर पहुंचने वाले हैं. पिछले साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया. क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ. प्रबंधन ने बस इतना कहा कि यह आपकी टीम है, इसे (अपने तरीके से) बनाएं. उन्हें प्रणाम. आरसीबी के लिए, यह बहुत अधिक है.
जाहिर तौर पर विश्व कप इसमें शीर्ष पर होगा. प्रशंसकों के लिए एक संदेश है - सबसे लॉयल फैनबेस. एक बयान जो हमेशा सामने आता है वह है ई साला कप नामदे. अब यह ई साला कप नामदु है. कन्नड़ मेरी पहली भाषा नहीं है लेकिन फैंस के लिए यह कहना महत्वपूर्ण था."
गौरतलब है दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की.जब लग रहा था कि बैंगलोर मैच में पिछड़ रही है
दिल्ली से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर से सधी हुई शुरुआत की. बैंगलोर को सोफी डिवाइन के रूप में पहला झटका लगा जो 32 रन बनाकर आउट हुई. वहीं स्मृति मंधाना ने 31 रनों की अहम पारी खेली. अंत में एलिसे पेरी और ऋचा घोष ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को तीन गेंद रहते ही जीत दिला ही.
ये भी पढ़ें-WPL Final 2024: जो काम विराट कोहली RCB के लिए नहीं कर पाए वह स्मृति मंधाना ने कर दिखाया