विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2024

WPL में चमकी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की किस्मत, स्मृति मंधाना ने RCB के लिए जीती पहली ट्रॉफी

खिताब जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा," भावना अभी तक खत्म नहीं हुई है. मेरे लिए भाव प्रकट करना कठिन है. एक बात मैं कहूंगा कि मुझे इस समूह पर गर्व है. हमारा बेंगलुरु चरण वास्तव में अच्छा था. हम दिल्ली आए और दो बार करारी हार हुई. हमने इसी बारे में बात की कि हमें सही समय पर कदम बढ़ाने की जरूरत है.

WPL में चमकी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की किस्मत, स्मृति मंधाना ने RCB के लिए जीती पहली ट्रॉफी
आरसीबी के लिए ट्रॉफी जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना

RCB Won First IPL Trophy: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया है. यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला खिताब है. ट्रॉफी उठाने के बाद कप्तान स्मृति मंधानान ने कहा, मै ट्रॉफी जीतने वाली अकेली हूं.

बैंगलोर की इस जीत के बाद स्मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा कि यह 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा होगा) नहीं, बल्कि अब यह ई साला कप नामदु (इस साल कप हमारा है) है.

दरसअल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में 16 सालों से ट्रॉफी जीतने में असफल रही है, लेकिन  स्मृति मंधाना की अगुवाई में महिला टीम ने वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे ही सीजन में खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खिताबी जीत का सपना पूरा किया.

खिताब जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने कहा," भावना अभी तक खत्म नहीं हुई है. मेरे लिए भाव प्रकट करना कठिन है. एक बात मैं कहूंगा कि मुझे इस समूह पर गर्व है. हमारा बेंगलुरु चरण वास्तव में अच्छा था. हम दिल्ली आए और दो बार करारी हार हुई. हमने इसी बारे में बात की कि हमें सही समय पर कदम बढ़ाने की जरूरत है.

स्मृति ने आगे कहा, ये टूर्नामेंट सही समय पर चरम पर पहुंचने वाले हैं. पिछले साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया. क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ. प्रबंधन ने बस इतना कहा कि यह आपकी टीम है, इसे (अपने तरीके से) बनाएं. उन्हें प्रणाम. आरसीबी के लिए, यह बहुत अधिक है.

जाहिर तौर पर विश्व कप इसमें शीर्ष पर होगा. प्रशंसकों के लिए एक संदेश है - सबसे लॉयल फैनबेस. एक बयान जो हमेशा सामने आता है वह है ई साला कप नामदे. अब यह ई साला कप नामदु है. कन्नड़ मेरी पहली भाषा नहीं है लेकिन फैंस के लिए यह कहना महत्वपूर्ण था."

Latest and Breaking News on NDTV
मैं ट्रॉफी जीतने वाली अकेली व्यक्ति नहीं हूं, टीम ने ट्रॉफी जीती है. मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो मैं जो महसूस करता हूं उसके बारे में बात करूं. यह शायद शीर्ष पांच में है.                      -स्मृति मंधाना, कप्तान, आरसीबी

गौरतलब है दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की.जब लग रहा था कि बैंगलोर मैच में पिछड़ रही है

सोफी मोलिनक्स ने अपने एक ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को मैच में वापसी करवाई. इसके बाद दिल्ली की बल्लेबाजी संभल नहीं पाई और टीम बिना 20 ओवर खेले सिर्फ 113 रनों पर ऑल-आउट हो गई. बैंगलोर के लिए श्रेयंका पाटिल ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए.

दिल्ली से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर से सधी हुई शुरुआत की. बैंगलोर को सोफी डिवाइन के रूप में पहला झटका लगा जो 32 रन बनाकर आउट हुई. वहीं स्मृति मंधाना ने 31 रनों की अहम पारी खेली. अंत में एलिसे पेरी और ऋचा घोष ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम को तीन गेंद रहते ही जीत दिला ही.

ये भी पढ़ें-WPL Final 2024: जो काम विराट कोहली RCB के लिए नहीं कर पाए वह स्मृति मंधाना ने कर दिखाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close