विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2024

रणजी ट्रॉफी में अग्नि देव चोपड़ा ने रचा इतिहास, 4 मैचों में जमाए 5 शतक, एक सीजन में बनाए सर्वाधिक 775 रन

Ranji Trophy 2024: अग्नि चोपड़ा ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. अब खेले कुल 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 25 वर्षीय बल्लेबाज अग्निदेव ने 5 शतकीय पारी खेलकर क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है.

रणजी ट्रॉफी में अग्नि देव चोपड़ा ने रचा इतिहास, 4 मैचों में जमाए 5 शतक, एक सीजन में बनाए सर्वाधिक 775 रन
फर्स्ट क्लास क्रिकेटर अग्नि देव चोपड़ा ने रचा इतिहास

Agni Dev Chopra Created History:फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बड़े बेटे अग्नि देव चोपड़ा  (Agni Chopra) ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट में मिजोरम से खेलने वाले अग्निदेव ने करियर के पहले 4 प्रथम श्रेणी मैच में शतक मारने पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए है.

अग्नि चोपड़ा ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. अब खेले कुल 4 प्रथम श्रेणी मैचों में 25 वर्षीय बल्लेबाज अग्निदेव ने 5 शतकीय पारी खेलकर क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है.

अग्नि देव रणजी टीम सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के खिलाफ शतक लगा चुके है. सिक्किम के खिलाफ अपने पहले मैच में अग्नि देव चोपड़ा  ने 166 और 92 रन की पारी खेली थी. वहीं, नागालैंड के खिलाफ 166 और 15 रन बनाए थे. इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में अग्नि चोपड़ा ने 114 और 10 रन की पारी खेली थी. वहीं, मेघालय के खिलाफ उसने पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 101 रन बनाकर धमाका कर दिया है. 

अग्नि देव चोपड़ा सुपरहिट फिल्म '12th फेल' से चर्चा में आए डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बड़े बेटे हैं. अग्नि की मां अनुपमा चोपड़ा एक फिल्म क्रिटिक हैं. उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा है "Proud Mom"

अग्नि देव चोपाड़ा अब रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 'इस सीजन में उन्होंने अब तक खेले कुल 8 पारियों में 775 रन बनाए हैं. अग्नि देव चोपड़ा की बल्लेबाजी का औसत 96.28 का रहा है. अब तक 4 मैचों में अग्नि ने 5 शतक लगाए हैं.

रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में अग्नि देव चोपड़ा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रणजी टॉफी 2024 में तन्मय अग्रवाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. 4 पारियों में तन्मय ने अब तक कुल 594 रन ठोके हैं. 

ये भी पढ़ें-Ranji Trophy Tournament: मणिपुर को 42 रन से हराकर रणजी में टॉप पर पहुंचा राजस्थान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close