Ranji Trophy: रणजी क्रिकेट मैच में अब तक राजस्थान का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. रविवार को राजस्थान की टीम ने मणिपुर की टीम को 42 रन से हराकर रणजी ट्राफी के ग्रुप ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. तेज गेंदबाज अनीकेत चौधरी ने 68 रन देकर तीन विकेट लिया और अराफात खान 36 रन देकर चार विकेट लिए, इन दोनों बॉलर द्वारा लिए गए 7 विकेट से टीम को जितने में काफी मदद मिली.
मणिपुर को 198 रन पर समेटा
राजस्थान की ओर से बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौड़ 156 रन बनाएं और महिपाल लोमरोर 117 रन बनाकर अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 399 रन पर घोषित की थी. मणिपुर ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे, जिससे टीम 240 रन से पिछड़ रही थी, लेकिन खान और चौधरी की बदौलत राजस्थान ने मणिपुर को दूसरी पारी में 198 रन पर समेटकर जीत हासिल की.मणिपुर ने सुबह बिना विकेट गंवाये 21 रन से खेलना शुरू किया था.
इन दोनों बल्लेबाजों ने निभाई अच्छी साझेदारी
राजस्थान को इस जीत से बोनस अंक भी मिला, जिससे टीम चार मैच में 16 अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गई है. मणिपुर ने इस सत्र में अपने सभी चार मैच गंवाए हैं. वहीं, रांची में एक अन्य मैच में अर्थव तायडे (138 रन) और ध्रुव शोरे (113 रन) के शतक से विदर्भ ने मेजबान झारखंड के खिलाफ नौ विकेट पर 374 रन पर दूसरी पारी घोषित कर कुल 428 रन की बढ़त हासिल की. इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 265 रन की साझेदारी निभाई. जवाब में झारखंड की टीम दूसरी पारी में 51 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी. वह अब भी 429 से पिछड़ रही है.
ये भी पढ़ें- BB17 Winner: मुनव्वर फारूकी बने बिग बॉस 17 के विजेता, फर्स्ट रनर अप रहे अभिषेक