विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

रणजी में झालावाड़ के तेज गेंदबाज अराफात ने मचाई धूम, 52 साल बाद राजस्थान की तरफ से बनाई हैट्रिक

52 साल बाद एक बार फिर से अराफात खान ने यह कारनामा दोहरा कर राजस्थान और झालावाड़ का मान बढ़ाया है.

रणजी में झालावाड़ के तेज गेंदबाज अराफात ने मचाई धूम, 52 साल बाद राजस्थान की तरफ से बनाई हैट्रिक
अराफात खान (फाइल फोटो)

Rajasthan News: झालावाड़ के तेज गेंदबाज अराफात खान (Arafat Khan) ने इन दिनों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम श्रेणी मैचों में धूम मचा रखी है. अराफात लगातार गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं, वहीं उन्होंने 52 साल बाद एक बार फिर से राजस्थान को हैट्रिक दिलवा कर इतिहास रचा है. अराफात के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर झालावाड़ के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.

11 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए

रविवार को अहमदाबाद में मणिपुर के खिलाफ खतरनाक और बेहद सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि पहली पारी में भी 45 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इतना ही नहीं इससे पहले अराफात ने जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर खेले गए मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की तरफ से हैट्रिक बना कर इतिहास रच डाला. रणजी ट्रॉफी मैचो में राजस्थान की तरफ से हैट्रिक बनाने वाले अराफात खान राजस्थान के दूसरे गेंदबाज हैं. 

1970 में कैलाश गट्टानी ने किया था कमाल

इससे पहले राजस्थान की तरफ से खेलते हुए 1970 में कैलाश गट्टानी ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में हैट्रिक बनाई थी. 52 साल बाद एक बार फिर से अराफात खान ने यह कारनामा दोहरा कर राजस्थान और झालावाड़ का मान बढ़ाया है. अराफात अब तक खेले गए दो मैच में राजस्थान की तरफ से 11 विकेट ले चुके हैं. इस कामयाबी के चलते झालावाड़ के क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जताई है.

झालावाड़ से लगातार निकल रही प्रतिभाएं

झालावाड़ से क्रिकेट प्रतिभाओं के निकलने का क्रम लगातार जारी है. यहां से सलमान अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं अफरोज खान और अरबाज खान लंबे समय से रणजी ट्रॉफी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहे हैं. अब अराफात ने अपनी गेंदबाजी के बूते रणजी ट्रॉफी में धूम मचा रखी है. झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट सेंटर से यह सभी खिलाड़ी निकले हैं.

ये भी पढ़ें:- 'ERCP से किसानों को होगा सबसे बड़ा फायदा', बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताई पूरी बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close