
Virat Kohli Anushka Sharma Second Baby: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानाकारी विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दी है. वहीं उन्होंने अपने बेटे का नामकरन भी कर दिया है. उन्होंने सोशल पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय (Akaay) रखा है. इस खबर के सामने आने के बाद विराट और अनुष्का के फैंस में खुशी की लहर है.
विराट और अनुष्का ने पोस्ट में क्या लिखा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने अपने सोशल हैंडल से एक लेटर जारी किया है. जिसमें उन्होंने घर में खुशियां आने की जानाकरी दी है. उन्होंने बताया है कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है. विराट और अनुष्का ने अपने लेटर में लिखा,
बहुत खुशी है और हमारे दिलों में ढेर सारे प्यार के साथ, हम यह जानकारी आप सभी को बता रहे हैं कि 15 फरवरी को हमने बेबी ब्वॉय अकाय (Akaay) और वामिका के छोटे भाई का दुनिया में स्वागत किया.
— Virat Kohli (@imVkohli) February 20, 2024
प्राइवेसी पर फिर बोली अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर प्राइवेसी को लेकर सभी से अनुरोध किया कि आपकी दुआों की आकांक्षा रखते हैं. हम निवेदन करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. प्यार और आभार, विराट और अनुष्का.
बता दें, जब साल 2021 में वामिका का जन्म हुआ था तो काफी समय तक उन्हें मीडिया और लोगों के सामने नहीं आने दिया था. जबकि उन्होंने उस वक्त भी प्राइवेसी को लेकर मीडिया से अनुरोध किया था.
विराट और अनुष्का की शादी साल 2017 में एक इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी. ये शादी इटली में की गई थी. शादी के बाद से अनुष्का फिल्मों से दूर है. वहीं साल 2021 में बेटी वामिका का जन्म हुआ था अब 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ है.