अवनी लेखरा
Shooter Avani Lekhara News: कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती, इस कथन को भारत की 22 साल की बेटी ने चरितार्थ कर दिया है. पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में प्रतिस्पर्धाओं का दौर जारी है. इसी बीच भारत की बेटी अवनि लेखरा ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है. 30 अगस्त (शुक्रवार) को हुए स्पर्धा में निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में स्वर्ण पदक जीता.
अवनी के नाम दर्ज हुआ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इससे पहले भी अवनी टोक्यो (2020) में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इस स्पर्धा के साथ अवनी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है, वह पैरालंपिक गेम्स में लगातार 2 गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.
2012 में हुआ अवनी का एक्सीडेंट
अवनी लेखरा जयपुर की वाली हैं और इन्होंने कानून की पढ़ाई की है. अवनी के लिए साल 2012 काफी मुश्किलों भरा रहा. इसी साल एक कार एक्सीडेंट में अवनी को स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी इस कमजोरी को ताकत बना कर पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
राजस्थान के CM ने दी बधाई
ये भी पढ़ें- पैरा ओलंपिक में राजस्थान की अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य
Advertisement