Avani Lekhara Profile: कौन हैं अवनि लेखरा, जिन्होंने पैरालंपिक में 2 गोल्ड जीत रचा इतिहास, 11 साल की उम्र में हुए हादसे ने बदल दी जिंदगी

अवनी लेखरा का 12 साल की उम्र में एक्सीडेंट हो गया, लेकिन उन्होंने दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अवनी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में गोल्ड जितने के साथ ही इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवनी लेखरा
Shooter Avani Lekhara News: कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती, इस कथन को भारत की 22 साल की बेटी ने चरितार्थ कर दिया है. पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में प्रतिस्पर्धाओं का दौर जारी है. इसी बीच भारत की बेटी अवनि लेखरा ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है. 30 अगस्त (शुक्रवार) को हुए स्पर्धा में निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) में स्वर्ण पदक जीता.

अवनी के नाम दर्ज हुआ यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड

इससे पहले भी अवनी टोक्यो (2020) में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इस स्पर्धा के साथ अवनी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है, वह पैरालंपिक गेम्स में लगातार 2 गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं.

2012 में हुआ अवनी का एक्सीडेंट

अवनी लेखरा जयपुर की वाली हैं और इन्होंने कानून की पढ़ाई की है. अवनी के लिए साल 2012 काफी मुश्किलों भरा रहा. इसी साल एक कार एक्सीडेंट में अवनी को स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी इस कमजोरी को ताकत बना कर पुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

राजस्थान के CM ने दी बधाई

ये भी पढ़ें- पैरा ओलंपिक में राजस्थान की अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य

Global Investment Summit Highlights: राजस्थान में 4.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश, मुंबई में साइन हुए MoU, 6.78 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Advertisement

Rajasthan Politics: राजस्थान को 'रेड टेप' से 'रेड कारपेट' पर ले जाएंगे, CM भजनलाल बोले- '24 IAS अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी'