विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2024

Airtel Tariffs Plan: जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया यूजर्स को झटका, जारी हुई नए टैरिफ प्लान की लिस्ट

Airtel Hike Tariffs: एयरटेल कंपनी ने अपने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी.

Airtel Tariffs Plan: जियो के बाद अब एयरटेल ने दिया यूजर्स को झटका, जारी हुई नए टैरिफ प्लान की लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

New Mobile Recharge Plans: जुलाई महीने में आपका खर्चा बढ़ने वाला है. जियो के बाद अब एयरटेल ने नए मोबाइल टैरिफ प्लान की लिस्ट जारी कर दी है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी. इसके बाद आपको फोन का रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंंगे.

कंपनी ने बयान में क्या कहा?

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी. कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर जोर ना पड़े. सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं.  

कितना महंगा हुआ एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज

- अनलिमिटेड वॉइस प्लान

₹179 वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है.
₹455 वाले प्लान की कीमत अब ₹509 हो गई है.
₹1799 वाले प्लान की कीमत अब ₹1999 हो गई है.

- डेली डेटा प्लान्स

₹265 वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है.
₹299 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है.
₹359 वाले प्लान की कीमत अब ₹409 हो गई है.
₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹449 हो गई है.
₹479 वाले प्लान की कीमत अब ₹579 हो गई है.
₹549 वाले प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है.
₹719 वाले प्लान की कीमत अब ₹859 हो गई है.
₹839 वाले प्लान की कीमत अब ₹979 हो गई है.
₹2999 वाले प्लान की कीमत अब ₹3599 हो गई है.

- डेटा एड-ऑन्स

₹19 वाले प्लान की कीमत अब ₹22 हो गई है.
₹29 वाले प्लान की कीमत अब ₹33 हो गई है.
₹65 वाले प्लान की कीमत अब ₹77 हो गई है.

कितना महंगा हुआ एयरटेल का पोस्टपेड रिचार्ज

₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है.
₹499 वाले प्लान की कीमत अब ₹549 हो गई है.
₹599 वाले प्लान की कीमत अब ₹699 हो गई है.
₹999 वाले प्लान की कीमत अब ₹1199 हो गई है.

ये भी पढ़ें:- Jio का रिचार्ज हुआ महंगा, 2GB वाले 299 के मंथली प्लान के लिए अब चुकाने होंगे 349 रुपए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close