Rajasthan Pension: भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए संकेत

RajSSP Hike News: राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वंचित वर्ग के लोगों के लिए संजीवनी की तरह है. बहुत लोगों के लिए यह पेंशन ही आजीविका का स्रोत है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही वृद्धजनों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RajSSP) की राशि को बढ़ाने वाली है. शुक्रवार शाम जोधपुर (Jodhpur) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने इसके संकेत दिए हैं. भाजपा मंत्री ने कहा, 'सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अभी 1150 रुपये दिए जा रहे हैं. आने वाले समय में इस रकम को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा.'

हर साल 15% बढ़ोतरी का कानून

इस योजना की शुरुआत साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी. तब पेंशन राशि 500 रुपये प्रतिमाह रखी गई थी. 2014 से 2018 के बीच तत्कालीन सरकार द्वारा पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई. 2019 में दोबारा जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पेंशन राशि को बढ़ाकर 750 रुपये प्रतिमाह किया. फिर 2023 में इसमें 15% बढ़ोत्तरी प्रतिवर्ष कर 1000 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान कर दिया, जिसके वर्तमान में 90 लाख से अधिक लाभार्थी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी कानून भी बनाया, जिसमें हर साल पेंशन राशि में 15% बढ़ोत्तरी की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है.

Advertisement

सीएम भजनलाल ने बढ़ाई थी रकम

1 अप्रैल 2024 से सीएम भजनलाल शर्मा ने इस पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपये करने का ऐलान किया था. यह राशि 27 जून 2024 को सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में सीएम ने सीधा ट्रांसफर की थी. सीएम ने झुंझुनूं में कार्यक्रम करके लाभार्थियों से संवाद भी किया था और फिर उनके खातों में कुल 1038.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.

Advertisement
22619 वृद्धजनों को मिल रहा लाभ

यह सामाजिक सुरक्षा पेंशन वंचित वर्ग के लोगों के लिए संजीवनी की तरह है. बहुत लोगों के लिए यह पेंशन ही आजीविका का स्रोत है. हालांकि पिछले कुछ महीनों में यह जानकारी मिली थी कि इस योजना का पैसा लोगों के बैंक खातों में नहीं आ रहा है. इसके बारे में जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने सदन में बताया था कि RajSSP के अंतर्गत कुल 23068 वृद्धजन पेंशन लेने के पात्र पाए गए हैं. इनमें से 22619 वृद्धजनों को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो चुका है. शेष 449 पेंशनर्स के प्रकरण ई-मित्रों की गलती के कारण लंबित हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जेल से निकलकर घर के लिए रवाना हुए अल्लू अर्जुन, पुष्पा-2 स्टार को हाईकोर्ट ने दी थी जमानत