ड्रग ओवरडोज़ से 21 वर्षीय युवक की मौत, राजस्थान पर क्यों छाया ये नशा?

  • 26:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2024
Rajasthan Youth Died Due To Drug Overdose: श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में सोमवार को ड्रग (Drug) की लत का शिकार एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई. युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और कस्बावासियो ने अस्पताल में धरने पर बैठ गए और प्रशासन से ड्रग कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया .

संबंधित वीडियो