Jaipur airport से बंद होंगी 28 Flight, इन 7 शहरों के लिए कनेक्टिविटी हो जाएगी खत्म

  • 1:53
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Jaipur airport: जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ा बदलाव होगा. जयपुर सहित देश के सभी एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू होगा. वहीं, रनवे स्ट्रेंथनिंग का काम शुरू होने से 8:30 घंटे तक फ्लाइट्स का संचालन बंद रहेगा. इसके चलते रोजाना सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा. इस अवधि में 28 फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी, जिससे 7 शहरों की एयर कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी. दरअसल, अभी जयपुर से जैसलमेर, जोधपुर, वाराणसी, अमृतसर, सूरत, कुल्लू और भोपाल की एक-एक फ्लाइट संचालित हो रही है। लेकिन दिन में फ्लाइट संचालन बंद होने से इन सात शहरों की फ्लाइट बंद हो होंगी #JaipurNews #RajasthanNews #Jaipurairport #JaipurInternationalAirport #InternationalAirport #Jaipurairportrunwaystrengtheningwork #Jaipurflights

संबंधित वीडियो