Alwar Crime News: शनिवार को राजस्थान के अलवर जिले से दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों ओर से पथराव भी हुआ. इस घटना में तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दोनों तरफ से करीब 6 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अलवर के रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत करौली खालसा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जबरदस्त झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना बढ़ गया एक पक्ष ने छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया.