Rapido Driver के Account में 331 करोड़, ED की जांच में बड़ा खुलासा | Royal Wedding |Money Laundering

  • 7:24
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2025

 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक ऐसे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, ये मामला उस वक्त सामने आया जब उदयपुर में हुई शाही शादी और रैपिडो बाइक चलाने वाले एक आम चालक के बैंक खाते का कनेक्शन निकलकर सामने आया. ईडी की जांच में पता चला कि नवंबर 2024 में ताज अरावली रिजॉर्ट में हुई शादी में खर्च किए गए पैसों के लिए एक रैपिडो राइडर के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था.ED की जांच में 1XBET मनी लॉन्ड्रिंग केस में रैपिडो बाइक चालक का अकाउंट बना ₹331 करोड़ का ‘म्यूल अकाउंट' डालने की बात सामने आई है. सूत्रों के अनुसार इन पैसों का इस्तेमाल VIP शादी की फंडिंग के तौर पर किए जाने का भी शक है. ED ने 1xbet अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े बड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा किया है. इस पूरे केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि रैपिडो के ड्राइवर के बैंक अकाउंट में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच ₹331.36 करोड़ जमा हुए.

संबंधित वीडियो