Ajmer News: इस कॉलेज के जिसमें सीवी रमण और भूपेश बघेल जैसी हस्तियाँ पढ़कर निकली है । हम बात कर रहे हैं संभाग के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की यहाँ के हालात भी सवालों के घेरे में है । अठारह सौ छत्तीस में स्थापित ये कॉलेज देखने में ऐसा लगता है मानो बरसों से इसकी मरम्मत ना की गई हो । इस संस्थान का गिरता ढांचा केवल छात्रों की सुरक्षा नहीं बल्कि विरासत और शिक्षा व्यवस्था पर भी । अब सवाल खड़े कर रहा है । हमारे संवाददाता ने जाकर कॉलेज का जायजा लिया ये खास रिपोर्ट देखिए । #ajmer #rajasthan #samratprithvirajchauhangovernmentcollege