Weather Update: प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए हैं. बादलों के कारण तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. करीब 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अलवर में 6.4, फतेहपुर में 6.5 डिग्री, दौसा में 7.4, नागौर और श्री गंगानगर में 7 डिग्री, माउंट आबू में 7.2 और लूणकरणसर में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.