Jaisalmer Dangri Village: जैसलमेर के डांगरी गांव में खेत सिंह हत्याकांड को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों के प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं। इग राजेश मीणा, एसपी नरेंद्र मीणा और जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं, और बाड़मेर से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आग लगा दी और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। #Jaisalmer #KhetSinghMurderCase #DangriViolence #PoliceAction #Protest #Arson #StonePelting #LawAndOrder #rajasthannews