उच्च शिक्षा(Higher Education) को लेकर दावों की पतंग तो खूब उड़ाई जाती है लेकिन उसकी जमीनी सच्चाई कुछ और ही होती है। कॉलेज(College) में एक्सपर्ट टीचर(Expert Teacher) की बात तो छोड़ ही दीजिए छात्रों को पढ़ाने के लिए जरूरी लेक्चरर(lecturer) तक नहीं है.