मिसाल बनीं 80 साल की तारा देवी, Waste Products को अपने हुनर से बना रहीं Best

  • 15:29
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

Rajasthan News: 'कला और हुनर किसी उम्र के मोहताज नहीं होते' इस कहावत को जोधपुर (Jodhpur) की 80 वर्षीय तारादेवी ने सिद्ध कर दिखाया है. जिन्होंने अपनी हस्त कला और हुनर को अब जज्बे में बदल दिया है. 80 वर्षीय तारादेवी (Taradevi) पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही घरों के वेस्ट सामान को अपनी कला और हुनर के जरिए नए स्वरूप में बदलकर इको फ्रेंडली (Eco Friendly) बेस्ट सामान के तौर पर तैयार कर रही हैं.

संबंधित वीडियो