Rajasthan News: जयपुर में बीते दिनों एचपीसीएल की पाइपलाइन से डोजल चोरी के 17 साल पुराने नेटवर्क का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने दिल्ली के विकासपुरी से डीजल चोरी के सरगना और उसके साथ को गिरफ्तार कर लिया है. नेटवर्क के सरगना पर कुल 19 मामले दर्ज हैं. वह ईंधन का टैंकर चलाते-चलाते पाइपलाइन का पूरा सिस्टम समझ गया और फिर राजस्थान व हरियाणा में कई जगह मकान किराए पर लेकर सुरंग के जरिए डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. #JaipurPolice #DieselTheft #HPCLPipeline #RajasthanNews #OilMafia #CrimeBranch #Vikaspuri #MastermindArrested #FuelTheft #JaipurNews #UndergroundTunnel #DieselChori #CrimeNews