Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में शुक्रवार सुबह बसंत पंचमी पर बाबा श्याम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. रींगस श्याम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ के आगे प्रशासन और मंदिर कमेटी के इंतजाम पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि मंदिर प्रशासन को सुरक्षा कारणों से पट बंद करने पड़े हैं. #shyammandir #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthannews #shyamtemple #khatushyam #basantpanchami #basantpanchami2026 #rajasthanhindinews #hindinews #rajasthanpolice