जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने महिला हॉस्टल में युवक के घुसने के मामले को गंभीरता से लिया और खुद घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे काया कायलाना की पहाड़ियों में करीब 12 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए और कहा कि महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।