Aamir Khan Exclusive: भारत और चीन मिलकर बनाएं फिल्म, दुनिया की आधी आबादी बनेगी दर्शक | Waves Summit

Aamir Khan Exclusive: इन दिनों मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहला विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मई को किया था. वेव्स समिट 1-4 मई तक चलेगी. वेव्स में एनडीटीवी भी हिस्सा ले रहा है. इंडियन सिनेमा ओरियंटल आउटलुक सेशन में एनडीटीवी लिमिटेड के डायरेक्टर और एएमजी मीडिया के सीईओ और एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान, फिल्ममेकर पीटर हो-सुन चैन, फिल्म डायरेक्टर स्टेनली टोंग और फिल्म प्रोड्यूसर प्रसाद शेट्टी से भारत और चाइनीज सिनेमा को लेकर बातचीत की.

संबंधित वीडियो