ACB Action : झालावाड़ में ACB का बड़ा ट्रैप | Jhalawad | Rajasthan | Top news | Trending | Breaking

  • 1:15
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2026

ACB Action : झालावाड़ जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णुचंद गोयल के घर पर एसीबी की छापेमारी जारी है. बीते दिन (9 जनवरी) रिश्वत के तौर पर आईफोन लेते हुए आरोपी अधीक्षण अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा था. इसके बाद गोयल के कोटा स्थित आवास पर भी एसीबी की टीम ने छापा मारा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोयल के शास्त्री नगर स्थित आवास पर एसीबी की टीम को तलाशी के दौरान 4.30 लाख रुपए नगद, 7 किलो चांदी, जयपुर में 5 प्लॉट के दस्तावेज, जोधपुर में एक प्लॉट के दस्तावेज समेत कई सामग्री मिली है. नगदी, जेवरात और प्रॉपर्टी दस्तावेज मिलने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है. #ACBAction #JhalawarNews #KotaNews #CorruptionFreeIndia #RajasthanACB #VishnuChandGoyal #PHEDRajasthan #BribeCase #BreakingNewsRajasthan #ACBInquiry #RaidUpdate

संबंधित वीडियो