ACB Action: एसीबी ने गुरुवार को जोधपुर और हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई की. जोधपुर जेई रावल सिंह और दलाल रूपाराम को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. हनुमानगढ़ में निजी बीएड कॉलेज में प्रिंसिपल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जंक्शन के एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कार्रवाई जारी है. प्रिंसिपल पर प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली करने का आरोप है. कार्रवाई पूरी होने के बाद एसीबी जानकारी देगी.